September 16, 2025

गर्ल्स हाई स्कूल, प्रयागराज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

0

गर्ल्स हाई स्कूल, प्रयागराज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

प्रयागराज, 29 अगस्त 2025। गर्ल्स हाई स्कूल, प्रयागराज में आज राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कल विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यालय परिवार ने भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की जयंती को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा खेलों में सुरुचिपूर्ण रूप से भाग लेने की शपथ ली गई।

आज ३०/ ०८/२०२५ को दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में विभिन्न खेल गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वालीबाल, खो खो, इत्यादि खेलों में छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यालय की प्राचार्या विनीता एसुबियस ने इस अवसर पर विशेष सभा को संबोधित किया। *मेजर ध्यानचंद छात्राओं के लिए लिए प्रेरणास्रोत हैं* हेड गर्ल अनन्या ने छात्राओं को इस विषय पर संदेश देते हुए कहा कि खेल के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर विद्यालय के लिये आयोजित प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे