फाफामऊ पुल बंद होने से बढ़ेगी जनता की परेशानी
( मरम्मत कार्य स्थगित करने या वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग )
प्रयागराज। फाफामऊ पुल को 1 सितंबर से मरम्मत कार्य के लिए पूरी तरह बंद करने के फैसले पर आम जनता और अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि पुल बंद होने से शहर आने-जाने वाले हजारों लोगों के साथ आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं भी प्रभावित होंगी। प्रयागराज से लखनऊ जाने का यही एकमात्र मार्ग है, ऐसे में मरीजों को समय पर इलाज मिलना मुश्किल हो जाएगा।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फिलहाल गंगा में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पुल बंद करने का निर्णय स्थगित किया जाए। जब तक कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं हो जाता, तब तक दोपहिया वाहनों, एम्बुलेंस, अन्य आपातकालीन वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए आवाजाही की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।