September 16, 2025

पीएम स्वनिधि योजना के विस्तार का स्वागत, मगर उजाड़ीकड़ को रोंके : रवि शंकर द्विवेदी

0

पीएम स्वनिधि योजना के विस्तार का स्वागत, मगर उजाड़ीकड़ को रोंके : रवि शंकर द्विवेदी

नगर निगम द्वारा उजाड़ीकरड़ से स्ट्रीट वेंडर्स को किश्ते चुकाने में होती है मुश्किल

प्रयागराज आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन की बैठक में केंदीय मंत्रिमडल द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएस्वनिधि) योजना के विस्तार और पुनर्गठन का स्वागत किया। 7332 करोड़ का बजट 31 मार्च 2030 तक स्कीम जारी रहेगी । *यूनियन लीडर टाऊन वेंडिग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने कहा स्कीम का विस्तार स्वागत योग्य मगर इनके लाभार्थियो को सरकारी तंत्र नगर विकास अनुभाग निगम निगम पुलिस को भी निर्देश देने होगें कि उजाड़ीकरण कार्यवाही को रोका जाये आए दिन उत्पीड़न से स्ट्रीट वेंडर्स का रोजगार खतरे में पड़ता है लोन की किश्ते चुकाने में परेशानी होती है*। मा० प्रधान मंत्री जी की मंशा है कि पीएम स्वनिधि स्कीम से गरीब कमजोर रेहड़ी पटरी वालो के रोजगार अच्छे से चले ।
द्विवेदी ने बताया सूदखोरो से छुटकारा दिलाएगा क्रेडिट कार्ड – पीएम स्वनिधि स्कीम नए अवतार में पहली और दूसरी श्रृत्र राशि डेढ गुना बढ़ाई गयी जिन लोगो ने अपनी दो श्रृण का भुगतान कर दिया उन्हे क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा क्रेडिट कार्ड से स्ट्रीट वेंडर्स जरूरत के हिसाब से पैसे का कमाल कर सकते हैं यह एडिट कार्ड सूट खोलो से छुटकारा दिलाने में हम साबित होगा ।
*पहली बार FSSAI से जुड़ा पीएम स्वनिधि* : अब 3 लाख फूड वेंडर्स को खाद्य और हाईजीन का प्रशिक्षण मिला है। मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेस के अधीन केडिट कार्ड और मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर के अधीन फूड सेफ्टी तीनो एक साथ मिलकर काम करेंगे अब जिस वेंडर ने लोन लिया उनकी आसानी से ट्रेनिंग हो जायेगी । बैठक में मुकेश सोनकर रंजीत दास रितेश श्रीवास्तव शेख अनस अजय सोनी मो नसीम अरविन्द यादव गोलू चौरसिया शैलेन्द्र रंजनी सिंह शम्भू ग्रीस साहू विकास अतिल मोनू सोनकर सहित माक्रेट कमेटी लीडरो ने स्कीम का स्वागत करते हुये प्रधान मंत्री का धन्यवाद किया मिठाई बांटी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे