September 16, 2025

भाजपा नेत्री ज्योति सोनी मृतक अमन सोनी के पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बधाया,मदद का आश्वासन

0

भाजपा नेत्री ज्योति सोनी मृतक अमन सोनी के पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बधाया,मदद का आश्वासन

प्रयागराज l भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्रीमती ज्योति सोनी गुरुवार को मऊआईमा के रहने वाले अजय सोनी के इकलौते पुत्र अमन सोनी (22) की गत दिनों चाकू मारकर हत्या किये जाने पर पीड़ित परिवार से उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर मृतक अमन सोनी के माता-पिता व बहन को ढाढस बधाया और श्रीमती सोनी ने कहा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से बात कर आरोपियों को जेल भेजवाने,पीड़ित परिवार पर दर्ज मुकदमा वापस कराने के साथ हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया l उन्होंने बताया कि प्रशासन उनके अनुरोध पर पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए दो पुलिस कर्मियों की तैनाती करने के साथ परिवारजनों की खाने-पीने की व्यवस्था मुहैया करा रहा है l प्रदेश मंत्री ने आगे बताया कि मृतक अमन सोनी के परिवार के जीविकोपार्जन के लिए जिला प्रशासन पट्टे देने की कारवाई कर रहा है l पीड़ित परिवार को मौके पर ही आर्थिक मदद प्रदान की गई l इस अवसर पर मुख्य रूप से सुषमा सोनी, संत लाल वर्मा, नीरज वर्मा, नीतेश वर्मा, प्रदीप सोनी, अभिषेक सोनी, राज कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र सेठ समेत सैकड़ों सोनार मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे