सलोरी का ऐतिहासिक दधिकांदो मेला इस वर्ष परंपरा और आधुनिक व्यवस्थाओं के संगम के रूप में आयोजित हो रहा है
प्रयागराज, चांदपुर-सलोरी, 23 अगस्त 2025 –
सलोरी का ऐतिहासिक दधिकांदो मेला इस वर्ष परंपरा और आधुनिक व्यवस्थाओं के संगम के रूप में आयोजित हो रहा है। सैकड़ों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा की जड़ें ब्रह्मचारी जी महाराज के अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष से भी जुड़ी हुई हैं।
⸻
मुख्य आकर्षण
• मेले में एक दर्जन झांकियां निकाली जाएंगी, जिनमें धार्मिक और ऐतिहासिक झलक होगी।
• शुभारंभ से पहले गंगेश्वरनाथ मंदिर परिसर में दंगल होगा, जिसमें पहलवान अपनी कला और शक्ति का प्रदर्शन करेंगे।
⸻
समय-सारणी
➡️ यह मेला 23 अगस्त की रात 8:00 बजे से प्रारंभ होकर 24 अगस्त की सुबह 5:00 बजे तक चलेगा।
इस दौरान झांकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और धार्मिक आयोजन लगातार होते रहेंगे।
⸻
मेला समिति की संरचना
• अध्यक्ष – राकेश शुक्ला ‘कंचन’
• महामंत्री – नवीन कुमार शुक्ला
इसके अतिरिक्त, अखिलेश शुक्ला, उदय शुक्ला, पंकज महरा और देवेश शुक्ला सहित समिति के अन्य पदाधिकारी भी विभिन्न जिम्मेदारियां संभालते हुए मेले की तैयारियों में जुटे हैं।
⸻
व्यवस्था और प्रशासन की सराहना
• पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की है। रात्रि भर गश्त, सीसीटीवी निगरानी और बैरिकेडिंग के जरिए सुरक्षा को अभेद्य बनाने की योजना बनाई गई है।
• नगर निगम ने सड़क, रोशनी और स्वच्छता की विशेष तैयारी की है।
• स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी (DM) द्वारा की गई सड़कों की मरम्मत और व्यवस्थाओं की प्रशंसा की है।
⸻
जनता का उत्साह
स्थानीय निवासियों और परंपरागत परिवारों में इस बार विशेष उल्लास है। श्रद्धालु मानते हैं कि यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि भाईचारे और सांस्कृतिक एकता का संगम भी है।
➡️ प्राचीन शिव मंदिर, सलोरी से निकलने वाली झांकियां देर रात तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराती रहेंगी।