September 16, 2025

कौन हैं कलेक्टर सतीश कुमार एस., जो बिना तामझाम साइकिल से ऑफिस जाते हैं !!

0

कौन हैं कलेक्टर सतीश कुमार एस., जो बिना तामझाम साइकिल से ऑफिस जाते हैं !!

तमिलनाडु के डॉ. सतीश कुमार एस को सतना का कलेक्टर बनाया गया है! उन्होंने 28 जनवरी 2025 को पदभार संभाला !!

डॉ. सतीश कुमार ने बचपन में कलेक्टर बनने का सपना देखा था! उन्होंने निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई है !!

जनसुनवाई में लापरवाही करने वाले हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है !!

“जनता और अधिकारियों में लोकप्रिय”
शिक्षिका मां और पटवारी पिता के घर में पले-बढ़े सतीश का पालन-पोषण एक अनुशासित और सेवा भावी वातावरण में हुआ। पढ़ाई में उन्हें बचपन से ही रुचि थी। अपने प्रशासनिक करियर में सतीश कुमार ने सख्ती और संवेदनशीलता का संतुलन बनाए रखा है। इसके चलते वे आम जनता और अधिकारियों दोनों के बीच चर्चा में आए। इससे पहले वे मध्य प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, भोपाल के प्रबंध संचालक थे। वे पशुपालन एवं डेयरी विभाग में पदेन उप सचिव के रूप में भी कार्यरत रहे हैं !!

“साइकिल की सवारी करते हैं पसंद”
डॉ. एस सतीश कुमार साइकिल की सवारी बेहद पसंद करते हैं। कभी-कभी वह साइकिल से ऑफिस पहुंच जाते हैं। कमिश्नर बीएस जामोद की अपील पर शुरू हुई ‘साइकिल डे’ पहल के तहत कई बार वह साइकिल से दफ्तर पहुंचकर लोगों को चौंका चुके हैं। उनका मानना है कि इससे वायु प्रदूषण कम होता है, ईंधन की बचत होती है और सबसे बड़ी बात स्वास्थ्य बेहतर बनता है। वह मानते हैं कि साइकिल चलाना एक बेहतरीन व्यायाम है, जो न केवल शरीर को तंदरुस्त रखता है, बल्कि मानसिक रूप से भी ऊर्जा प्रदान करता है। यह निजी आर्थिक बचत और राष्ट्रीय संसाधनों के संरक्षण में भी सहायक है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे