हाइकोर्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत समारोह का आयोजन कालिंदीपुरम में हुआ
प्रयागराज। हाइकोर्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत एवं अभिनंदन यूपी स्टेट बार एसोसिएशन के बैनर तले कालिंदीपुरम में आयोजित किया गया, जिसमें कालिंदीपुरम के अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिये और निर्वाचित प्रतिनिधियों को स्मृति चित्र और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
वही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा हाईकोर्ट के अधिवक्ता मायापति पाण्डेय को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
अध्यक्ष राकेश पाण्डेय बबुआ ने इस सम्मान को सभी अधिवक्ता भाइयो का सम्मान कहा और यह भी कहा कि सभी नवनिर्वाचित सदस्य अपने अधिवक्ता भाइयों के दुख सुख में हर वक्त कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे।