September 16, 2025

उत्तर मध्य रेलवे के लोको पायलटों द्वारा निष्काम कर्म और मानव सेवा के तहत सामूहिक रक्तदान

0

उत्तर मध्य रेलवे के लोको पायलटों द्वारा निष्काम कर्म और मानव सेवा के तहत सामूहिक रक्तदान

प्रयागराज। दिनाँक 16.08.25 उ.म.रेलवे प्रयागराज मंडल के लोको पायलटों द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रातः 10 बजे उल्लास और निष्ठा के साथ सामूहिक रक्तदान कर पर्व को यादगार बनाया गया ! “श्रीकृष्ण ने गीता में निष्काम कर्म और मानव सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया है,
रनिंग कर्मचारियों द्वारा रक्तदान उसी सेवा का एक अद्भुत रूप है, जो किसी अनजान को नई ज़िंदगी दे सकता है इस विषय विन्दु को चरितार्थ करते हुये श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज लाबी व छिवकी प्रयागराज के मुख्य क्रू नियंत्रक की अगुवाई में एलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन प्रयागराज में जाकर नि:स्वार्थ 30 रनिंग कर्मियों ने रक्तदान किया । ज्ञातव्य है कि लाबी प्रयागराज वर्ष 2019 से रनिंग कर्मियों द्वारा निरंतर रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है जिस क्रम में अभी तक लगभग 1500 यूनिट रक्तदान कर चुके हैं, कोरोना काल एवं डेंगु महामारी के समय रनिंग कर्मियों द्वारा किया गया रक्तदान सैकड़ों लोगों की जान बचाने में अविस्मरणीय भूमिका निभाई है | नियमित अंतराल में किया गया रक्तदान इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ब्लड बैंक में पूर्व संचयी रक्त डेंगु के समय प्लेटलेट्स, प्लाज्मा या किसी आकस्मिक दुर्घटना आदि के समय रनिंग परिवार और उनके परिवारजनो को चिकित्सीय परामर्श के तहत रक्त आदि सहज रूप से उपलब्ध कराया जाता है | प्रयागराज क्षेत्र में रक्त-बीर उपाधि से सम्मानित मुख्य क्रू नियंत्रक (सा.) प्रयागराज वासुदेव पाण्डेय के साथ मुख्य क्रू नियंत्रक (परि.) प्रयागराज छिवकी एस.एन.द्विवेदी, मुख्य क्रू नियंत्रक (परि.) प्रयागराज वी.के. गर्ग ,मुख्य लोको निरीक्षक संदीप ठाकुर,मुख्य कार्यालय अधीक्षक सईद अहमद एवं अन्य रनिंग कर्मियों ने अपने-अपने रक्तदान के अनुभव एवं रक्तदान के महत्व को साझा किया I प्रयागराज लॉबी से लोको पायलट ओ.पी.पाण्डेय, परमानन्द कुमार, मृणाल कुमार, अजित कुमार, आर.आर.झा, शुधान्शु कुमार, यू.पी.यादव, अजय पटेल, अभय रंजन सिन्हा, आर के गुप्ता, मनीष कुमार, लोको पायलट शंटर सुधीर कुमार ,सुनील कुमार, एवं सहायक लोको पायलट ए.के.केसरवानी, अमित सिंह, पुष्पराज मिश्रा, छिवकी लॉबी से लोको पायलट दिनेश सिंह, संजय मेहता, दीपक पाल, राजीव कुमार, एस.के.साह, धर्मेन्द्र कुमार, एस.के साह, राजेंद्र प्रसाद एवं सहायक लोको पायलट विवेक सिंह, हिमांशु सिंह, एवं चुनार लॉबी से अभिषेक सिंह आदि लोगो ने रक्तदान किया !एलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के मुख्य प्रबंधक ज्ञानेन्द्र प्रधान अपने सहयोगियों की उपस्थिति में सभी रनिंग कर्मियों का रक्तदान कराते हुये इस नेक कार्य हेतु सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे