पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं निवर्तमान सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने ७९ वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण
प्रयागराज। 15 अगस्त 2025 पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं निवर्तमान सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने ७९ वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम अपने निज आवास पर ध्वजारोहण किया तत्पश्चात नैनी स्थित रंजीत पंडित इंटर कॉलेज प्रांगड़ में ध्वजारोहण किया l उन्होंने स्वतन्त्रता आंदोलन के सेनानियों और शहीदों को नमन किया तथा उनकी कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी के स्वावलंबन के सपनों को साकार करने के लिए भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के 145 करोड़ देशवासी का आवाह्न करते हुए कहा है कि सन् 2047 तक जब हम सभी भारतीय स्वतंत्रता की शताब्दी मनाएंगे उस समय तक अपने सामुहिक प्रयास से हमें भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना होगा। प्रो जोशी प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित अंसल अपार्टमेंट में आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं और स्थानीय निवासियों के साथ सहभागिता कीया और उपस्थित सभी को एक भारत शस्क्त भारत के साथ 2047 तक विकसित भारत बनाने हेतु संकल्पित कराया। यह बात निवर्तमान सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी के मीडिया प्रभारी मनु कक्कड़ ने दी।