September 16, 2025

देशभर में धूम-धाम से मनाई जा रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

0

देशभर में धूम-धाम से मनाई जा रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व अपार श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। माना जाता है कि इस दिन पूरी निष्ठा और नियमपूर्वक की गई पूजा से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं और भक्तों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। जन्माष्टमी का दिन लड्डू गोपाल को घर लाने के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि यदि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लड्डू गोपाल को घर पर लाया जाता है, तो जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। जिनके घर में पहले से लड्डू गोपाल विराजमान हैं, उन्हें जन्माष्टमी के अवसर पर लड्डू गोपाल की विशेष पूजा करनी चाहिए।

जन्माष्टमी पर आज मध्यरात्रि से 12:43 तक पूजन का शुभ मुहूर्त, इन नियमों का कजन्माष्टमी पर शनिवार को 190 साल बाद दुर्लभ योग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जन्माष्टमी तिथि शुक्रवार रात 11:49 बजे से शनिवार रात 9:34 बजे तक है। शुक्रवार को चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में, सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में, गुरु मिथुन राशि में और मंगल कन्या राशि में होगा। ऐसे में 190 साल के बाद जन्माष्टमी पर गौरी, बुध आदित्य, वेशी, अमृत सिद्धि, गजलक्ष्मी और राजराजेश्वर योग बन रहा है।

नगर निगम ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए टोलफ्री नंबर भी जारी कर दिया है। किसी भी समस्या पर 1533 और 14420 पर वह फोन कर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके अलावा नगर निगम ने व्यवस्थाओं के लिए अलग से कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जो राउंड द क्लॉक संचालित होगा। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली और लीला स्थली मथुरा में जन्मोत्सव शुरू हो गया है। इस दौरान शोभायात्रा में ब्रज संस्कृति की अद्भुत, अलौकिक और अकल्पनीय छटा दिखाई दी। कहीं रास तो कहीं मयूर नृत्य देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को लुभा रहा हैं। जन्मोत्सव को भव्य और दिव्य रूप में मनाए जाने की तैयारियां पूरी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे