September 16, 2025

पूर्व सैनिकों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह ध्वजारोहण कर धूम धाम से मनाया

0

 

पूर्व सैनिकों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह ध्वजारोहण कर धूम धाम से मनाया


मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अमर यादव ने कहा देश प्रेम , एकता ,त्याग और बलिदान से मिली है स्वतंत्रता जिसे कायम रखना हमारा कर्तव्य

प्रयागराज। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में पूर्व सैनिक, वीर नारी एवं सभी पेंशनर व समाज के सभी भाई बहनों ने सपरिवार तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में एकत्रित होकर ध्वाजारोहण , राष्ट्रगान, भारत माता की जय बोलते हुए धूमधाम से मनाया स्वतन्त्रता दिवस समारोह,ध्वजारोहण मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अमर यादव ,उत्तम युद्ध सेवा मेडल ,सेना मेडल (से.नि.)ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिव चरण सिंह संचालन पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल, सूबेदार गुनई यादव ने किया विशिष्ट अतिथि में न्याय मूर्ति कैप्टन डीपीएन सिंह, डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश ,भोला तिवारी पार्षद, लेखराज सिंह अपर साशकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय ,पूर्व सूबेदार बच्छराज सिंह,वारंट ऑफिसर प्रताप बहादुर सिंह (से.नि.) वीरेंद्र सिंह जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति , गोपाल जी पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर, संगीता कुशवाहा,डायरेक्टर त्रिशक्ति डिफेंस क्लासेस आदि मंच पर उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चली पूरे कार्यक्रम के दौरान विनीता हॉस्पिटल फाफामऊ, नारायण स्वरूप हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, डीआरएस हॉस्पिटल आदि ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व जरूरतमंद को निशुल्क दवाएं भी दिया जिसकी लोगों ने प्रशंसा किया मंच में अतिथियों को बैच लगाकर माला से महामंत्री जी यादव एवं विनोद कुमार सिंह ने स्वागत किया , स्वागत गीत कुमारी अनन्या सिंह , कुमारी राधा सिंह,कुमारी मुस्कान पटेल ने प्रस्तुत किया सभी का स्वागत करते हुए संरक्षक पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति विगत 18 वर्षों से देश और समाज के कार्यों में लगकर कार्य कर रही है यह संस्था संपर्क, संगठन,सहयोग, सेवा, साहस और सम्मान के संस्कार विकसित कर पूर्व सैनिकों को राष्ट्र निर्माण के कार्यों के प्रति उत्साहित करती है जो समिति का उद्देश्य है कहा तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बहुत सुंदर गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें ऐ मेरे वतन के लोगों …… ऐ वतन महबूब मेरे तुझ पर दिल कुर्बान …..,,हरकरम अपना करेंगे … आदि गीतों पर रिया चौहान, तनु जायसवाल ,दिशा चौहान, शिल्पा ,राधा , अयान,मुस्कान पटेल, आरती, अनिका यादव ,अंकित ,उर्वशी , दीक्षा ,सिद्धि पाल ,नीरज कुमार ,श्वेता यादव दीपक , सत्या ,सीधी,मायरा आदि ने समा बांधी , खूब धमाल किया तथा लोगों से तालियां बटोरी, विभाष चटर्जी,मैनेजर ए आर ए ज्वेलर्स अपने विचार रखते हुए देश गीत प्रस्तुत किया जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधर नहीं ….. इसी तरह नरोत्तम त्रिपाठी तथा उमेश कुमार ने भी बहुत ही मार्मिक देश गीत प्रस्तुत कर लोगों को राष्ट्र के प्रति भावुक बनाया जिसका लोग आनंद ले रहे थे कार्यक्रम में लगभग 201 लोगों को मंच से सम्मान पत्र व बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजा कर खुशी जाहिर किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अमर यादव ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम उन वीर शहीदों को शत-शत नमन करते हैं जिनकी वजह से राष्ट्रध्वज लहरा रहा है और हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं जो देश प्रेम,एकता,त्याग बलिदान से मिला है उसे कायम रखना हमारा कर्तव्य है राष्ट्र निर्माण कार्यों से बड़ा कोई धर्म नहीं इसलिए हम सभी राष्ट्र रक्षा व देश विकास के कार्यों में लगे स्वतंत्रता दिवस हम सबको यही संदेश देता है जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर किया इस अवसर पर डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा संगठन बनाना उसे चलाना तथा राष्ट्र के प्रति हमेशा समर्पित भाव से कार्य करना बहुत कठिन होता है लेकिन यह समर्पण मैंने पूर्व सैनिकों में देखा इसलिए श्याम सुंदर सिंह पटेल व उनकी टीम को मैं बधाई देता हूं कि ऐसे कार्य क्रम आयोजित कर देश के लिए काम करते रहे जय हिंद ,इसी प्रकार अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कहीं जिसमें शिवचरण सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल ,बच्छराज सिंह,जी यादव ,एस एन मिश्रा ,नरोत्तम त्रिपाठी,मोहम्मद शाहिद उस्मानी,बिंदु प्रकाश कुशवाहा , विनोद कुमार सिंह,उमेश कुमार ,सी एल सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी, बी एन सिंह ,मंसूर हसन, एस पी सिंह , वी के श्रीवास्तव , संतपाल स्वरूप ,आर के मौर्य , ए एस वर्मा,सुरेश चंद्र ,प्यारेलाल, आर एल प्रजापति, इंद्रजीत मिश्रा,जयंत कुशवाहा,बच्चलाल प्रजापति, सुरेश चंद्र,राजबहादुर, आई जे राय, ए के सिन्हा,अनूप के सचान,अनिता सचान, प्रतिमा सिंह,मनु वर्मा, उमरावती , रीना, सुनीता चंद्रा ,रितिका,आरुषि, शिफा अली, , आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्षता कर रहे शिव चरण सिंह ने किया तथा जलपान ,चाय नास्ता व मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे