September 16, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर शहीद वॉल पर सामूहिक झंडारोहण और सहभोज

0

स्वतंत्रता दिवस पर शहीद वॉल पर सामूहिक झंडारोहण और सहभोज


कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहित आला अधिकारी, अधिवक्ता, डॉक्टर और पत्रकार रहे मौजूद


प्रयागराज। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुक्रवार को शहीद वॉल परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
भारत भाग्य विधाता द्वारा सामूहिक झंडारोहण व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कई विभागों के आला अधिकारी, अधिवक्ता, डॉक्टर, रेलवे अधिकारी और बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।

भारत भाग्य विधाता के चेयरपर्सन एवं शहीद वॉल के संस्थापक वीरेंद्र पाठक ने बताया कि प्रयागराज के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों की स्मृति में निर्मित यह शहीद वॉल अब शहर के प्रमुख स्थलों में शामिल हो चुकी है। यहां अगस्त क्रांति के अमर बलिदानियों को निरंतर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में कवि सम्मेलन, भजन/ग़ज़ल संध्या और पुलिस बैंड प्रस्तुति जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। अलग-अलग आयोजनों में न्यायमूर्ति, पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जैसे विशिष्ट अतिथि शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

सुबह झंडारोहण के समय मौजूद सभी लोगों ने तिरंगे की डोर सामूहिक रूप से थामकर झंडा फहराया और राष्ट्रगान के साथ देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। इसके बाद सहभोज का आयोजन हुआ, जो कई वर्षों से स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होता आ रहा है। सहभोज में कैबिनेट मंत्री नंदी के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, अधिवक्ता, चिकित्सक और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जश्न-ए-आजादी में एक साथ खुशियां मनाईं और शहीदों के प्रति आभार प्रकट किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे