सलोरी दधिकान्दो मेले में पिपिहिरी पर रहेगा बैन
सलोरी दधिकान्दो मेले में पिपिहिरी पर रहेगा बैन
प्रयागराज। चांदपुर सलोरी दधिकान्दो मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ईश्वर शरण सभागार में संपन्न हुई। जिसमें मेले से संबंधित बिजली विभाग, मार्ग-प्रकाश विभाग, सड़क-नाली से संबंधित सभी विषयों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। विचार-विमर्श के उपरान्त सभी विभागों ने अपने-अपने कार्य को ससमय पूर्ण करने का आश्वासन दिया। मेले में संयुक्त रूप से मेला कमेटी और मेला प्रशासन के बीच एक बात पर आम-सहमति हुई कि मेले के दौरान जो पिपिहिरी का शोर होता है जिसमें ध्वनि प्रदूषण की मात्रा बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है उसे नियंत्रित करने के लिए मेला क्षेत्र में पिपिहिरी संपूर्ण-रूप से बंद रहेगी। इस पर सर्वसम्मति बनी और अंतिम निर्णय ले लिया है। बैठक में एसीएम-प्रथम्, एसीपी कर्नलगंज और मेला कमेटी के अध्यक्ष राकेश शुक्ल “कंचन”, महामंत्री नवीन शुक्ल “बब्लू” (अधिवक्ता) कार्यवाहक अध्यक्ष देवेश शुक्ल “पप्पू” (अधिवक्ता) और संरक्षक मंडल में राजू शुक्ल (क्षेत्रीय पार्षद), वरिष्ठ उपाध्यक्ष पप्पू तिवारी, उपाध्यक्ष लल्ला भारतीया, अखिलेश शुक्ल “अन्शू” , वीरेन्द्र शुक्ल (अधिवक्ता), कोषाध्यक्ष पंकज निषाद, नितेश शुक्ल आदि एवं अन्य कमेटियों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।