विभाजन विभीषिका दिवस
विभाजन विभीषिका दिवस
प्रयागराज। दिनांक 14 अगस्त, 2025 को नागरिक सुरक्षा कार्यालय प्रयागराज के तत्वाधान में भव्य तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय ध्वज के साथ नागरिक सुरक्षा कार्यालय कटरा रोड कलेक्ट्रेट से निकाली गयी जो कि पुलिस लाइन होते हुए सिविल लाइंस सुभाष चौराहा से हनुमान मंदिर सिविल लाइन से चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर तीन पर जाकर समाप्त हुई जहां पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने संस्कृति विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं वीर शहीदों को याद करते हुए मौन धारण किया। नागरिक सुरक्षा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार प्रसार करते हुए प्रत्येक नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वह अपने घर प्रतिष्ठान पर राष्ट्रीय ध्वज अवश्य लगाई कर तथा तिरंगा लाइट से प्रतिष्ठानों को सुशोभित करें, कार्यक्रम में उप नियंत्रक नीरज मिश्रा, चीफ वार्डन अनिल कुमार, सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी, डिवीजनल वार्डन राजेंद्र तिवारी ,महेंद्र सक्सेना, कृष्ण तिवारी ,रौनक गुप्ता, पूनम गुप्ता ,लला कुमार अहिरवार एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक प्रतिभाग किये।*