जिलाधिकारी के आदेश पर बाढ़ राहत शिविरो पर सिविल डिफेन्स तैनात
प्रयागराज जिलाधिकारी / कंट्रोलर सिविल डिफेन्स के आदेश पर बाढ राहत चौकियों / शिविरो पर राहत एवं बचाव सेवा हेतु चीफ वार्डेन अनिल कुमार डिप्टी कन्ट्रोलर नीरज मिश्रा के निर्देशन में सभी डिविजन के पदाधिकारियो वॉलिंटियर्स की डियूटी शिफ्ट वाइज लगा दी गयी। गंगा यमुना के घाटो का सुभह शाम भ्रमण करते हुये आम जन मानस को सचेत करते रहें । एडीसी राकेश तिवारी ने राहत शिविर में नाश्ता चाय खाना व साफ सफाई की निगरानी करते रहने हुये कन्ट्रोल रूम को सूचित करते रहे । राहत शिविर में डिविजनल वार्डेन संजीव वाजपेई, महेन्द्र सक्सेना, एल के अहेरवार रवि शंकर द्विवेदी सुनील गुप्ता आशीष बाजपेई भारत भूषण अजितेन्द्र जयसवाल प्रमोद यादव भोलेश्वर उपाध्या के साथ वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।
रवि शंकर द्विवेदी
स्टाफ आफिसर / सिविल डिफेन्स प्रयागराज