नवीं मोहर्रम बरामद हुआ अली असगर का झूला अजादारों ने किया मातम

मूरतगंज विकास खंड के ग्राम बसेढ़ी में गुरुवार की रात में अंजुमने पंजतनी के अध्यक्ष जुबैर अहमद उर्फ अजमी व बाबू मियाँ की अगुवाई में अली असगर का झूला बरामद किया गया जिसमें अजादारों ने नौहा पढा व मातम किया गुरुवार को शाम 9 बजे से ही प्रोग्राम शुरू हो गया जिसमें कई जगह की अंजुमन ने शिरकत की 1 अंजुमने अब्बासिया कोखराज 2 अंजुमन अजाए हुसैन कशिया सादात 3 अंजुमने अब्बासिया नज़रगंज 4 अंजुमने मोहम्मदिया मनौरी 5 अंजुमने अज़ीमिया अड़हरा 6 अंजुमने परचम अब्बास मकनपुर आदि ने शिरकत किया जिसमें बारी बारी से अंजुमन कमेटी ने ग़मज़दा नौहा पढ़कर लोगों को मातम करने पर मजबूर कर दिया लोगों ने मातम किया और दहकते हुए अंगारीं पर चलते हुए जंजीर किया और निकले खून से दहकते हुए अंगारो को बुझाया ये नज़ारा देखकर लोगों की आंखे नम हो रही थी और या हुसैन या हुसैन की सदाएं गूंज रही थी ।

इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरररायपुर चौकी इंचार्ज अपने हमराहियों संग मौजूद रहे बाद प्रोग्राम सकुशल सम्पन्न होने के बाद अंजुमने पंजतनी के अध्यक्ष जुबैर अहमद उर्फ अज़मी ने चौकी इंचार्ज जगरूप यादव को शाल भेंट कर सभी कमेटी की तरफ से आभार प्रकट किया जिसमें हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

