माँ गंगा सनातन सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा गंगा घाट सेल्फी पॉइंट नैनी पर प्रारम्भ हुई गंगा आरती
अरेल नैनी प्रयागराज/महाकुम्भ 2025 उपरान्त माँ गंगा सनातन सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजक राज मिश्रा ने 101 दिवस गंगा अरेल पर माँ गंगा स्वच्छता अभियान के पश्चात् 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा से गंगा अरेल घाट पर भव्य गंगा आरती प्रारम्भ हुई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्याय मूर्ति श्रीमती ऋचा पाठक, विशिष्ट अतिथि योगेश शुक्ला वरिष्ठ भाजपा नेता, डॉ० पुष्पेन्द्र,बबलू पाण्डेय, विजय द्विवेदी उपस्थित थे। 101 दिन के गंगा स्वच्छता कार्यक्रम से लेकर गंगा आरती तक के सफर मे कंधे से कंधा मिला कर यथार्थ चतुर्वेदी ,अंकुश ठाकुर ,आकश दुबे, हर्ष मिश्रा अभिषेक पाण्डेय, आदर्श तिवारी ,उत्कर्ष शुक्ला ,शिवांक यादव ,शशांक,दिव्यांशु शुक्ला ,आदर्श मिश्रा ,हर्ष यादव,हर्षित शर्मा ,सुनील गिरी खड़े रहे और महाकुंभ भंडारा,101 दिवस माँ गंगा सफाई अभियान और माँ गंगा आरती सकुशल सम्पन्न करने में खड़े रहे अन्य ट्रस्ट परिवार के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग किया ।न्यायमूर्ति ऋचा पाठक ने माँ गंगा की सफाई करने एवं माँ गंगा आरती प्रारम्भ किए जाने के लिए माँ गंगा