वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत
सोनभद्र। जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई ट्रक के खाई में गिरने से पहले चालक तो ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा लिया, लेकिन परिचालक घंटों केबिन में दबने से तड़पता रहा और लोगों से बचाने की गुहार लगाता रहा पर लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे जबकत राहत परिचालक तक पहुंचती तब तक उसने दम तोड़ दिया। वहीं पत्रकार मनोज राणा मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य करते हुए परिचालक को केबिन से बाहर निकाल कर प्राइवेट वाहन में लाद कर अस्पताल पहुंचाया पर मनोज राणा का प्रयास असफल हो गया। अगर समय रहते एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई होती तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी।
जानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान मोर्चा के पास स्थित नाला पुलिया में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चालक ने कूदकर जान बचा ली। वही खलासी ट्रक के केबिन में दब कर घंटों लोगो से अपनी जान बचाने की गुहार लगाता रहा पर लोगो बचाने का प्रयास छोड़िए उसकी वीडियो बनाते रहे। जिससे उसकी मौत हो गई ।
मृतक की कमलेश अगरिया पुत्र रामलल्लू अगरिया उम्र 25 वर्ष निवासी पडरी मध्य प्रदेश का रहने वाला था। आज सुबह करीब 08:00 बजे के पशुओं का आहार लादकर ट्रक अनपरा की ओर जा रही थी। तभी राष्ट्रीय राज्य मार्ग के बैरपान मोर्चा नाला समीप अंधा मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। मामले में डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय के डाक्टर अनुराग गुप्ता ने बताया कि जिस व्यक्ति को मेरे पास लाया गया था वो पहले से मृत अवस्था में था ।