काँवड़ यात्रा के कारण रुट डाइवर्जन के कारण रोडवेज ने बढ़ाया किराया
प्रयागराज। सावन मास कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही प्रयागराज से वाराणसी और गोरखपुर जाने वाली रोडवेज बसों का किराया 12 से 28 रुपये तक बढ़ गया है। यह वृद्धि शास्त्री पुल पर कांवर यात्रा के दौरान बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण हुई है।
सावन शुक्रवार 11 जुलाई से शुरू हो गया है। इसके चलते रोडवेज बसों का संचालन अब झूंसी के बजाय फाफामऊ मार्ग से होगा, जिससे दूरी बढ़ने के साथ किराया भी बढ़ गया है। फाफामऊ मार्ग से वाराणसी की दूरी 126 किमी से बढ़कर 144 किमी हो गई है, जिसके कारण साधारण बस का किराया 197 रुपये से बढ़कर 225 रुपये हो गया है। फूलपुर गोपीगंज जौनपुर आदि क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त किराया भाड़ा देना होगा