जौनपुर मुंगरा बादशाहपुर थाना प्रभारी समेत पूरा थाना सस्पेंड, 63 पुलिसकर्मी नपे
जौनपुर मुंगरा बादशाहपुर थाना प्रभारी समेत पूरा थाना सस्पेंड, 63 पुलिसकर्मी नपे
जौनपुर जनपद में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए मुंगरा बादशाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) समेत पूरे थाने के लगभग 63 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई लापरवाही, कर्तव्य पालन में शिथिलता और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, बीते कुछ समय से थाने में शिकायतों की लगातार अनदेखी, अपराधियों पर कार्रवाई में ढिलाई और अनुचित गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं। मामले की जांच के बाद उच्चाधिकारियों ने यह कठोर निर्णय लिया।
क्या है मामला…….
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, थाने में अपराध नियंत्रण, जनता की शिकायतों पर कार्रवाई और विभागीय अनुशासन को लेकर गंभीर चूकें सामने आई थीं। कुछ मामलों में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की भी शिकायतें मिली थीं। इसके मद्देनज़र पूरे स्टाफ को लाइनहाज़िर यानी सस्पेंड कर दिया गया है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर सख्त रुख अपनाते हुए संपूर्ण थाना स्टाफ को सस्पेंड किया और अस्थायी रूप से नई तैनातियां शुरू कर दी गई हैं। साथ ही मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।
इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत गया है कि कानून व्यवस्था में कोताही और अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है।