July 12, 2025

नाले में आई सैकड़ों टन एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना का राख

0

नाले में आई सैकड़ों टन एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना का राख

सोनभद्र। शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के राख निस्तारण विभाग की लापरवाही से सैकडों टन राख नाले में बह गया। स्थानीय शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर मेला संरक्षित प्रांगण में एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के राख निस्तारण विभाग द्वारा लगभग दो वर्ष पूर्व राख फिलिंग कर मेला प्रांगण का विस्तार किया गया था। राख फिलिंग करने के बाद मेला प्रांगण में जल निकासी के लिए नाली का निर्माण और वृक्षारोपण कराए जाने का भी प्रस्ताव मंदिर के पं. हेमंत मिश्रा द्वारा दिया गया था जिससे मेला प्रांगण में राख के बहाव को रोका जा सके। पं. हेमंत मिश्रा ने बताया कि मानसून को देखते हुए 25 जून को पत्र के माध्यम से एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक को समस्या के समाधान के विषय में अवगत कराया गया था कि बरसात के कारण लगातार राख बह कर नाले में जा रही है एवं सुरक्षा दीवार भी टूट गयी है साथ ही मुख्य मार्ग पर जल निकासी के लिए नाली न होने के कारण रोड भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की तंद्रा नही टुटी जिसका नतीजा यह हुआ कि गुरुवार को हुई भारी बरसात से सैकड़ों टन राख नाले के रास्ते बहकर रिहंद जलाशय में समाहित हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *