मंत्री नन्दी ने हाटकेश्वरनाथ मंदिर में की सफाई
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में सेवा पखवारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मंत्री नन्दी
प्रयागराज। देश की एकता व अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान चिंतक एवं शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवारा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जीरो रोड प्रयागराज स्थित हाटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए देवाधिदेव महादेव के मंदिर परिसर में सफाई की। मंत्री नन्दी ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंत्री नन्दी ने राष्ट्र सर्वोपरि का मंत्र देने वाले, ‘एक प्रधान-एक विधान-एक निशान’ के प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर चौक मंडल अध्यक्ष सुमित वैश्य, नवरत्न कत्याल, मनमोहन मिश्रा, अविनाश त्रिपाठी, अनूप मिश्रा, अनूप अग्रवाल, बचपन गुप्ता, मोहित मालवीय, पंकज शुक्ला, धीरज केसरवानी, श्रीमती लता उपाध्याय, श्रीमती रोशनी अग्रवाल, श्रीमती बीना सारस्वत, श्रीमती शिल्पी मालवीय, रत्नेश यादव, विकाश द्विवेदी, लिप्पी विशाल पाठक, जतिन अग्रवाल, सुनील दुबे, मनोज केसरवानी, राजेश अग्रवाल, अन्नू केसरवानी एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।