July 12, 2025

सावन के महीने में कांवर यात्रा के चलते यातायात प्रबंधन/ रूट डाइवर्जन

0

सावन के महीने में कांवर यात्रा के चलते यातायात प्रबंधन/ रूट डाइवर्जन

कृपया सर्व सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2025 श्रावण मास दिनांकः 11.07.2025 से प्रारम्भ हो रहा है। जो दिनांकः 09.08.2025 तक चलेगा। कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी बस / कामर्शियल वाहनों का डायवर्जन निम्न प्रकार से किया जायेगा।

जीटी जवाहर अलोपीबाग चुंगी से वाराणसी मार्ग पर भीटी प्रयागराज सीमा तक बांये लेन पर वाहनों का दिनांकः 11.07.2025 से 09.08.2025 तक पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

दिनांकः 14 जुलाई 2025 (प्रथम सोमवार हेतु) किया जाने वाला रुट डायवर्जन (दिनांकः 12 जुलाई शनिवार की रात्रि 22.00 बजे से आरम्भ होकर दिनांक 15 जुलाई को रात्रि 22.00 बजे तक रहेगा)

अन्तर्जनपदीय डायवर्जनः-

1 कानपुर की ओर से वाराणसी को जाने वाले भारी वाहन का डायवर्जन कानपुर रामादेवी जार्जमऊ-शहीद चन्द्रशेखर आजाद मार्ग बदरका अचलगंज बीघापुर रायबरेली प्रतापगढ जौनपुर व वाराणसी के तरफ जायेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही होगा।

2- कौशाम्बी के तरफ से आने वाले वाहन प्रयागराज बाईपास से सोरांव कट से उतरकर भुपिया मऊ (प्रतापगढ़), मुगराबादशाहपुर, मछलीशहर के रास्ते वाराणसी जायेंगे।

3-लखनऊ की ओर से वाराणसी जाने वाले भारी कामर्शियल वाहन रायबरेली, सलोन, प्रतापगढ़, जौनपुर के रास्ते

वाराणसी जायेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही होगा।

4 -प्रतापगढ़ की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन प्रतापगढ़, मछली शहर जौनपुर के रास्ते वाराणसी जायेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही होगा।

5- रीवां की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन मनगवा, हनुमना से मिर्जापुर के रास्ते वाराणसी जायेंगे।

6- रीवा से लखनऊ कानपुर जाने वाले वाहन चित्रकूट, बांदा, चौडगरा, फतेहपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही होगा।

7- चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन राजापुर, कौशाम्बी, कोखराज होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

अतः सर्व सम्बन्धित उपरोक्त डायवर्जन का पालन करना /कराना सुनिश्चित करें।

8- शहर मे लोड, अनलोड वाले वाहन (मूल भूत सुविधाओं वाले) धूमनगंज व फाफामऊ मार्ग से प्रवेश करेंगे।

9- वाराणसी के तरफ से आने वाली रोडवेज बसें हण्डिया-सहसो-फाफामऊ से प्रयागराज मे प्रवेश करेंगी। (शाखी ब्रिज

का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा)

10-जौनपुर के तरफ से आने वाली रोडवेज बसें फूलपुर-सहसों-फाफामऊ से प्रयागराज मे प्रवेश करेंगी। (शास्त्री ब्रिज का

प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा)

11- उपरोक्त अवधि में सभी भारी कामर्शियल वाहनों (आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त) का नो इन्ट्री रहेगी। उक्त अवधी

मे सभी प्रकार के बाहन पास निरस्त रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *