July 12, 2025

निर्माण कार्य में झोल, बारिश ने खोली पुलिया की पोल, ज्यादा पैसा बचाने को निर्माण कार्यों की चढ़ाई जा रही बलि

0

निर्माण कार्य में झोल, बारिश ने खोली पुलिया की पोल, ज्यादा पैसा बचाने को निर्माण कार्यों की चढ़ाई जा रही बलि

 

मंत्री जी के क्षेत्र में भ्रष्टाचारी हुए बेलगाम

चंदला। भ्रष्टाचार किसी बीमारी से कम नहीं। वैसे तो भारत में भ्रष्टाचार आम बात है लेकिन एक तो गांव में विकास दिखता नहीं दूसरे यदि काम शुरू भी हो तो वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसी क्षेत्र से चुनाव जीतकर दिलीप अहिरवार मंत्री बने हैं और उनकी नाक के नीचे ही भ्रष्टाचार का बोलबाला है लेकिन इस पर उनकी नजर नहीं जा रही।

गत दिनों ग्राम पंचायत बिजासिन स्थित न्योतारे बाबा के पास के नाले में जिला पंचायत की तरफ से पुलिया स्वीकृत हुई थी जिसका भूमिपूजन विगत माह खुद विधायक सह पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने किया था। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अवध मिश्रा की उपस्थिति में यह कार्य किया गया था। पिछले एक-दो सप्ताह से जबरदस्त बारिश ने इस पुलिया के निर्माण कार्य की पोल खोल कर रख दी है। यहां पर हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता इतनी घटिया रही कार्य के दौरान निर्मित नाले के दोनों और के किनारों की मिट्टी बह गई जिससे न्योतारे बाबा जाने का रास्ता और क्षतिग्रस्त हो गया।

दरअसल यह स्थान आसपास के लोगों की श्रद्धा का केंद्र है। कई गांवों के लोग दर्शन करने और प्रसाद आदि चढाने आते हैं। इस नाले के बगल में ही स्थित जमीन के मालिक राम प्रकाश शुक्ला की भूमि का कटाव होने से काफी नुकसान हुआ है। बारिश का दौर लगातार जारी है और यदि इस निर्माण कर कुछ समय के पहले मजबूती से किया जाता तो शायद यह हाल ना होता। मंत्री जी के क्षेत्र में निर्माण कार्य की यह हालत प्रशासन पर किसी धब्बे से कम नहीं है। इस घटिया निर्माण कार्य को अभी तक ब्लाक से कोई भी अधिकारी जांच करने नही आया जिस पर आसपास के लोगों का गुस्सा जायज है।

मंत्री जी ने साध रखी है चुप्पी

बता दें कि उक्त निर्माण कार्य की लागत छह लाख रूपये से अधिक बताई जाती है। एक और खास बात यह है कि क्षेत्र के अन्य निर्माण कार्यो की भांति यहां भी उक्त निर्माण कार्य का बोर्ड नहीं लगा जिससे स्थानीय लोगों की इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके। चंदला क्षेत्र के कई निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।

आम लोगों में में यह चर्चा भी है कि कहीं है सब कर खुद मंत्री जी की देखरेख में तो नहीं हो रहे क्योंकि उन पर लगाम भी तो नहीं लग रही। चंदला क्षेत्र को वैसे भी विकास से दूर माना जाता है और ऐसे में इस प्रकार का निर्माण यहां की विकास गति को और धीमा कर रहा है जिसे ठीक नहीं कहा जा सकता। लोगों का कहना है कि हर प्रकार के निर्माण कार्य पर खुद मंत्री दिलीप अहिरवार को निर्देश देना चाहिए कि यहां पर भ्रष्टाचार न पनपे और काम में पारदर्शिता बनी रहे लेकिन फिलहाल इन मामलों पर उन्होंने चुप्पी साथ रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *