जनपद न्यायालय परिसर में प्रातः 7:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया
प्रयागराज। आज माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संजीव कुमार के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय परिसर में प्रातः 7:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया lजिसमें समस्त जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारी गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। योग दिवस के अवसर पर डॉ डॉक्टर अंजली मिश्रा, चंद्रभान सोनी योग प्रशिक्षक ने समस्त न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया।योग गुरु द्वारा विभिन्न प्रकार के योगों से सभी लोगों को परिचय कराते हुए योगाभ्यास कराया गया तथा स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण कर्मचारी गण उपस्थित रहे। यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गई।