August 2, 2025

हीट वेव से गिग वर्कर ओला उबर रेपिडो टैक्सी चालको स्ट्रीट वेन्डरो को मूलभूत सुविधा के सन्दर्भ में उप श्रम आयुक्त को सौपा ज्ञापन

0

हीट वेव से गिग वर्कर ओला उबर रेपिडो टैक्सी चालको स्ट्रीट वेन्डरो को मूलभूत सुविधा के सन्दर्भ में उप श्रम आयुक्त को सौपा ज्ञापन

प्रयागराज आजाद स्ट्रीट वेन्डर वेलफेयर यूनियन सम्बद्ध हाकर्स ज्वाइन्ट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधी मण्डल रवि शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता में उप श्रृम आयुक्त राजेश मिश्रा से मिलकर वर्तमान भीषण गर्मी (हीट वेव) के दौरान स्ट्रीट वेन्डरो, गिग वर्कर ओला उबर रेपिडो टैक्सी चालको श्रमिकों को उनके काम के दौरान उनके बचाव की सुरक्षा पीने के पानी शौचालय के लिए निम्नलिखित मुख्य माँगो को लेकर 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।
1- स्ट्रीट वेन्डरो, गिग वर्कर ओला उबर रेपिडो टैक्सी चालको श्रमिकों को पीने के लिए स्वच्छ एवं ठंडे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
2- शौचालयों की समुचित और साफ-सुथरी व्यवस्था की जाए।
3- अत्यधिक गर्मी को देखते हुए दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक श्रमिकों को विश्राम का समय प्रदान किया जाए।
4- सभी मजदूरों के श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सरकारी दस्तावेज शीघ्र बनवाए जाएं।
5- दुर्घटना या आपदा की स्थिति में पीड़ित मजदूरों को त्वरित सरकारी मुआवजा दिया जाए।
6- गठित कमेटी में 5 सदस्य स्ट्रीट वेंडरो गिग वर्कर श्रमिक संगठन से समलित किए जायें।
7- सभी खराब शीतल पेयजल यंत्रों एवं हैंडपंपों की मरम्मत कराई जाए।
साथ ही, परिषद ने प्रशासन से अनुरोध किया कि बढ़ते तापमान और मौसम विभाग द्वारा जारी हीट वेव चेतावनी को देखते हुए निर्माण स्थलों, फैक्ट्रियों व अन्य श्रम-आधारित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश ठेकेदारों व संस्थानों को तत्काल प्रभाव से जारी किए जाएं। ज्ञापन सौंपने में रवि शंकर द्विवेदी मुकेश सोनकर डा प्रमोद शुक्ला लव सोनकर मो० नसीम मो अनस लव सोनकर मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *