प्रयागराज की यशब रिज़वी ने आई एस सी बोर्ड में 95%से उत्तीर्ण की परिक्षा-परिजनों में खुशी की लहर
प्रयागराज। सेन्ट मैरी कान्वेंट स्कूल की छात्रा यशब रिज़वी ने आई एस सी बोर्ड में 95%मार्क्स लाकर जहां अपने कालेज में पांचवां स्थान प्राप्त किया वहीं यशब के पिता बिसौना गांव के पूर्व प्रधान शाहिद अब्बास रिज़वी व मां शबीह फात्मा के बेटी के सेन्ट मैरी कान्वेंट में पांचवां स्थान ग्रहण करने पर खुशी में आंखों से आंसू छलक पड़े।आज सेन्ट मैरी कान्वेंट इंटर कॉलेज में समारोह आयोजित कर पांचों टॉपर्स को सम्मानित किया गया।