भगवान राम के प्रयागराज आगमन दिवस पर मनाया गया राम आए हैं
प्रयागराज । प्रयागराज विद्वत परिषद के तत्वावधान में आज महर्षि भारद्वाज आश्रम में भगवान राम के नेता युग की तिथि के अनुसार राम आए हैं कार्यक्रम में बोलते हुए महंत यमला पुरी ने कहा कि प्रयागराज की विरासत को संजोने और तीर्थ के पुनर्जागरण का कार्य होगा। भगवान राम आज के दिन आए हैं हम हर साल इस उत्सव पूर्वक मनाएंगे। इतिहास में चैत्र शुक्ल पक्ष द्वादशी एक महान तिथि है इसका स्मरण करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज एक आध्यात्मिक नगरी है इसकी महत्ता को हम सबको कायम रखना होगा।
इस अवसर पर बोलते हुए न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने कहा कि प्रयागराज की विरासत को संभालने के लिए नई पीढ़ी को आगे आना होगा राम हमारे आदर्श हैं महर्षि भारद्वाज को ध्यान में रखकर हमें आगे बढ़ना होगा। सचिन प्रयागराज विकास प्राधिकरण अजीत सिंह ने कहा कि अगर हम महर्षि भारद्वाज और भगवान राम की महत्वपूर्ण तिथियां को भूल जाएंगे तो हम अपनी विरासत को खो देंगे हमें इसे संजोना है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर के बी पांडे पूर्व लोक सेवा आयोग अध्यक्ष ने की।
इस अवसर पर भगवान राम और महर्षि भरद्वाज के संवाद को स्मरण किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित करके आरती और दीपदान भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रभाकर त्रिपाठी ने किया संयोजक वीरेंद्र पाठक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर रामनरेश त्रिपाठी पिंडीवासी शैलेंद्र अवस्थी, जुगनू किशोर तिवारी पूर्व डीआईजी अभिषेक मिश्र, राहुल दुबे आशुतोष शुक्ला, डा विनोद त्रिपाठी, जगत नारायण तिवारी विक्रम मालवीय शशिकांत मिश्र, अरूण शुक्ला डा रंजन बाजपेई संदीप शर्मा अशोक तिवारी धर्मेन्द्र तिवारी अशोक पाठक, अन्नू घिल्डियाल सभासद आशीष द्विवेदी सभासद अनामिका चौधरी सुधीर द्विवेदी कुलदीप शुक्ला मुकुल मिश्र विनय दुबे, सुधीर सिन्हा भोला तिवारी, काली शंकर डा श्रवण कुमार मिश्र विजय द्विवेदी, शास्त्री जी श्रीमती उमा तिवारी डा अखिलेश मिश्र डा जगदीश्वर द्विवेदी दिनेश तिवारी, सुधीर गुप्ता,राजेन्द्र पाण्डेय, कमलाकांत पाण्डेय अनूप त्रिपाठी मृत्युंजय तिवारी को सम्मानित किया गया।