थाना जीआरपी मीरजापुर द्वारा रेलवे स्टेशन विंध्यांचल से पांच अदद चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोकथाम हेतु अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी0, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे, निर्देश के क्रम में निरीक्षक रामदवर यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना थाना जीआरपी मिर्जापुर के कुशल निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन विंध्याचल के प्लेटफार्म संख्या 01 के हावड़ा एंड पर बनी नाम पट्टिका के पास बने टीन शेड के नीचे लगे बेंच पर से वहद थाना क्षेत्र जीआरपी मिर्जापुर से अभियुक्त पुष्पदीप यादव पुत्र बोदल यादव निवासी गोड़सर सरपती थाना विंध्यांचल जिला मिर्जापुर उम्र -22 वर्ष के कब्जे से चोरी के पांच अदद टच स्क्रीन मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनियो के बरामद करते हुये गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।