March 12, 2025

ज्वालापुर : जुड़वा बच्ची हत्या मामला, माँ ही निकली हत्यारिन, बच्चों का भूख के लिये रोना बना मौत का कारण

0

ज्वालापुर : जुड़वा बच्ची हत्या मामला, माँ ही निकली हत्यारिन, बच्चों का भूख के लिये रोना बना मौत का कारण

हरिद्वार। डिस्ट्रिक कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली नगर हरिद्वार से सूचना मेमो प्राप्त हुआ की दो जुड़वा लड़कियां मृत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी ग्राम हवेली थाना चंम्बा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के द्वारा अपनी बच्चियो की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 105/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

समाज में हलचल पैदा करने वाली घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण के संबंध में एसपी सिटी से वार्ता की गई और सीओ ज्वालापुर को हर पहलू पर जाँच करते हुए घटना के सही अनावरण हेतु निर्देशित किया एवं काम कर रही टीमों से समय-समय पर स्वयं वार्ता की गई। ज्वालापुर सर्किल पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, वादी के घर के आसपास/पड़ोसियों/जान पहचान वाले अनेकों व्यक्तियों से गंभीरतापूर्वक पूछताछ की गई।

आसपास के कैमरों को चैक किया गया। इन सबके उपरांत कई महत्वपूर्ण तथ्य पुलिस के संज्ञान में आए जैसे वादी की पत्नी शिवांगी का सुबह के समय दूध लेने जाने और घर वापस आने तक किसी भी व्यक्ति का घर में आना-जाना नहीं पाया गया। वादी महेश सकलानी द्वारा बताया कि सिडकुल में कंपनी में काम करने गया था मेरे पास फोन आया कि मेरी दोनों जुड़वा बच्चियों की तबीयत खराब है वह आनन फानन में घर पहुंचा इस दौरान मेरी पत्नी दोनों बच्चियों को रानीपुर मोड़ स्थित देवभूमि अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया एवं बताया कि मेरी पत्नी ने बताया समय 10:30 बजे दोनों बच्चियों को सुलाकर घर का दरवाजा बंद कर दूध देने के लिए गई थी जब कुछ देर बाद वापस घर लौटी तो दोनों बच्चियां बेहोश मिलीं इसके बाद वह पड़ोसियों के साथ उन्हें अस्पताल ले गई थी।

इसके अतिरिक्त पूछताछ एवं अन्य कई छोटे-बड़े कारणों से वादी की पत्नी से महिला कांस्टेबल की निगरानी में हरिद्वार पुलिस द्वारा कई घंटों तक गहनता से पूछताछ की गई तो वादी की पत्नी ने बताया कि मेरी दोनों जुड़वां बच्चियां रात-दिन अक्सर रोती रहती थी, अभियुक्ता को जरा सा भी आराम नहीं मिल पाता था, कम उम्र व साथ में कोई परिजन न होने की वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ता गया जिससे रात में नींद/आराम पूरा न होने के कारण अभियुक्ता ने गुस्से व झल्लाहट में बार-बार रो रही बच्चियों को पहले रजाई से दबाया लेकिन उनके ज्यादा चिल्लाने पर स्कार्फ/चुन्नी से गला दबाकर बच्चियों की हत्या कर दी और सुबह के समय दूध लेने के लिए और दोनों की भांति घर से गई आई।

समाज को झकझोरने वाली मासूम बच्चियों की हत्या से न सिर्फ जनपद बल्कि राज्य स्तर पर आम जनता मामले का जल्द खुलासा चाहती थी जिसपर खरा उतरते हुए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुशासन से भरे नेतृत्व में काम करते हुए हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल खुलासा किया गया। सभी क्षेत्रवासियों द्वारा कप्तान के नेतृत्व एवं हरिद्वार पुलिस टीम की सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे