March 12, 2025

दलालों के चंगुल में जकड़ा ए आर टी ओ ऑफिस कौशाम्बी

0

दलालों के चंगुल में जकड़ा ए आर टी ओ ऑफिस कौशाम्बी

 

कौशाम्बी।,,,जहाँ एक तरफ शासन का आदेश है कि किसी भी ऑफिस के आस पास दलालों को फटकने न दिया जाए जनता खुद जाकर अधिकारियों से अपना काम करवाए लेकिन कौशाम्बी के ए आर टी ओ ऑफिस में ऐसा नही है बल्कि दलालों का फटकना तो दूर ऑफिस के ठीक सामने दलालों का भी दर्जनों ऑफिस बना हुआ है जिसमे दर्जनों दलाल जनता से मोटी रकम लेकर अधिकारियों को पहुचाते है और उनका भरपूर शोषण किया जाता है यदि कोई जनता अपना काम स्वयं करवाने जाते हैं तो अधिकारी उनको इतनी प्रक्रिया बता देते है कि उनके समझ से परे हो जाता है और वही काम दलालों के माध्यम से करवाते हैं तो चंद मिनटों में वही काम हो जाता है जिससे कि कर्मचारी से लेकर अधिकारियों तक दलाल मोटी रकम पहुंचाते है क्या ऐसे अधिकारियों पर अंकुश लगाया जाएगा जो दलालों को शरण देकर उनके माध्यम से सुबह से शाम तक अवैध वसूली में मस्त रहते हैं ,,,,,,,

 

सगीर अहमद की कलम से,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे