August 1, 2025

मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक के द्वारा सूबेदारगंज कोच वॉशिंग लाइन के सफाई कर्मियों को स्टेनलेस स्टील थालियो एवं कपडे की थैलियों का वितरण

0

मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक के द्वारा सूबेदारगंज कोच वॉशिंग लाइन के सफाई कर्मियों को स्टेनलेस स्टील थालियो एवं कपडे की थैलियों का वितरण

उत्तर मध्य रेलवे ने दिनांक 25 फरवरी 2025 को शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक के द्वारा सूबेदारगंज कोच वॉशिंग लाइन के सफाई कर्मियों को स्टेनलेस स्टील थालियो एवं कपडे की थैलियों का वितरण किया गया । पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था अनुभाग उमरे मुख्यालय ने आज प्लास्टिक/थर्माकोल के प्लेटों एवं सिंगल यूस प्लास्टिक के उपयोग को कम करने हेतु स्टेनलेस स्टील थालियो एवं कपडे की थैलियों का वितरण किया गया । शिवाजी कदम ने सफाई कर्मियों को कपड़े के थैलो एवं थालियो के महत्व को भी समझाया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं तंबाखू, गुटखा इत्यादि न खाने की सलाह दी ।

समाजसेवी संस्थान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की तरफ से प्राप्त थालियाँ तथा थैलियों का वितरण प्रदुषण रोकने में काफी मददगार साबित हो रहा है I इस गतिविधि में प्रताप जी मुख्य डिपो अधिकारी ने भी सफाई कर्मियों को स्टेनलेस स्टील थालियो एवं कपडे की थैलियों का वितरण किया । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अजय पटेल वरिष्ठ खंड इंजीनियर, एस.एस.शर्मा वरिष्ठ खंड इंजीनियर, अखिलेश कुमार सिंह वरिष्ठ खंड इंजीनियर एवं जितेंद्र पासवान वरिष्ठ खंड इंजीनियर का महत्वपूर्ण योगदान था । कार्यक्रम में कुल 80 से ऊपर कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *