October 20, 2025

महाकुंभ -2025 में प्रयागराज मण्डल के चिकित्सा विभाग ने 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को प्रदान की चिकित्सा सेवा

0

 

महाकुंभ -2025 में प्रयागराज मण्डल के चिकित्सा विभाग ने 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को प्रदान की चिकित्सा सेवा

प्रयागराज मण्डल महाकुंभ-2025 में आए श्रद्धालुओं को चिकित्सा, खानपान, सुरक्षा, आसान टिकट वितरण, पेयजल, सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है । महिलाओं, वृद्धों एवं दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए स्काउट्स गाइड्स एवं सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता सेवा और सहायता कार्य कर रहे हैं । प्रयागराज मण्डल के चिकित्सा विभाग द्वारा प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों पर मेडिकल ऑब्जरवेशन कक्ष एवं प्लेटफार्मों, यात्री आश्रयों और प्लेटफार्मों पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ बनाए गए हैं । ऑब्जरवेशन कक्षों में आवश्यक चिकित्सा उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं है । प्रयागराज मण्डल द्वारा स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को निरंतर निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ।

प्रयागराज मण्डल द्वारा महाकुंभ 2025 में आए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन एवं सूबेदारगंज स्टेशन पर व्यापक चिकित्सा व्यवस्था की गई है । प्रयागराज मण्डल के चिकित्सा विभाग द्वारा प्रयागराज जंक्शन (6 बेड), प्रयागराज छिवकी (6 बेड) नैनी जंक्शन (4 बेड) एवं सूबेदारगंज (4 बेड) स्टेशनों पर *कुल 4 मेडिकल ऑब्जरवेशन* कक्ष बनाए गए हैं । इन ऑब्जरवेशन कक्षों में आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये गए है । यह कक्ष आपात स्थिति में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएगा । इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन (18 बूथ), प्रयागराज छिवकी (3 बूथ) नैनी जंक्शन (3 बूथ), सूबेदारगंज (3 बूथ), मानिकपुर (1 बूथ), विंध्याचल (1 बूथ) एवं संगम क्षेत्र (1 बूथ) सहित *कुल 30 चिकित्सा बूथ* भी बनाए गए हैं । यह चिकित्सा सुविधा 24×7 उपलब्ध करायी जा रही है । प्रयागराज मण्डल के चिकित्सा विभाग द्वारा *60 डॉक्टर* और चिकित्सा देखभाल में सहायता के लिए *170 पैरामेडिकल स्टाफ* एवं आपातकालीन परिवहन के लिए *12 एम्बुलेंस* 24×7 चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे हैं।

प्रयागराज मण्डल के चिकित्सा विभाग ने महाकुंभ -2025 में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हुए 11 जनवरी, 2025 से 24 फरवरी, 2025 तक कुल *2,14,288 श्रद्धालुओं* को चिकित्सा सेवा प्रदान की । इस दौरान स्टेशनो पर बनाए गए ऑब्जर्वेशन रूम में *20,295 श्रद्धालुओं* का उपचार किया गया और गंभीर स्थित में लाये गए 382 श्रद्धालुओं को उपचार उपरांत अग्रिम उपचार हेतु प्रयागराज शहर के रेलवे अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे