February 23, 2025

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रदर्शनी आमजन के लिए उपयोगी – अजय अग्रवाल

0

 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रदर्शनी आमजन के लिए उपयोगी – अजय अग्रवाल

महाकुंभ नगर, 22 फरवरी । महाकुंभ-2025 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) द्वारा आयोजित ‘जनभागीदारी से जनकल्याण’ विषयक डिजिटल प्रदर्शनी का शनिवार को अपर महानिदेशक श्री अजय अग्रवाल ने अवलोकन किया। उन्होंने इस प्रदर्शनी को ज्ञानवर्धक, शिक्षाप्रद और जनोपयोगी बताया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि इस डिजिटल प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की पिछले दस वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों, योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें नमो ड्रोन दीदी, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया, विद्यांजली, आत्मनिर्भर भारत, स्किल इंडिया, एक भारत श्रेष्ठ भारत, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आज़ाद भारत के तीन नए कानून और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं को शामिल किया गया है। साथ ही, नारी सशक्तीकरण से जुड़ी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए उपलब्ध कराई गई है।

इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनी को आकर्षक और प्रभावी बनाने के लिए एनामार्फिक वॉल, एलईडी टीवी स्क्रीन वॉल और होलोग्राफिक सिलेंडर जैसी नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिससे दर्शकों को योजनाओं की बेहतर जानकारी मिल रही है।

उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा त्रिवेणी रोड, सेक्टर-1 में लगाई गई यह डिजिटल प्रदर्शनी 26 फरवरी 2025 तक आमजन के लिए खुली रहेगी, जहां श्रद्धालु और आगंतुक इसका लाभ उठा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे