July 12, 2025

हिनौता पंचायत के गुमानपुर में सी सी रोड पर घोर भ्रष्टाचार

0

 

हिनौता पंचायत के गुमानपुर में सी सी रोड पर घोर भ्रष्टाचार

छतरपुर जिले के लवकुशनगर ब्लॉक अंतर्गत हिनौता पंचायत के ग्राम गुमानपुर में सरपंच रीतू सिंह की बड़ी लापरवाही आई सामने,सी सी रोड निर्माण में भारी कोताही बरती जा रही है,जहां देखा जा रहा है कि गुमानपुर में सुरेश सिंह वकील के मकान से मेन रोड तक लगभग 150 से 200 मीटर की सी सी रोड निर्माण में घोर भ्रष्टाचार सामने आया है|


गुमानपुर के ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है, दरअसल आपको बता दे कि सीसी रोड़ निर्माण में थिकनेस केवल 2 इंच कहीं 3 इंच डाली गई है, जो कि लगभग 8 इंच डाली जानी चाहिए |
सीसी रोड़ निर्माण में बेस डालना चाहिए जो कि नियमानुसार पहले ही 4 टी एम कंक्रीट से बेस डालना चाहिए, लेकिन कोई बेस नहीं बनाया जा रहा है, केवल थोड़ा डस्ट डाल कर सीसी के लिए बेस बनाया जा रहा है, जहां देखा जा रहा है कि रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है,


ग्रामीणों ने विरोध जताया है कि गुणवत्ताविहीन कार्य किया जा रहा है, ग्रामीणों ने बताया कि इंजीनियर कभी भी चेक करने नहीं आते है इंजीनियर राजन भारती पदस्थ बताए जा रहे है| जिस बजाय से सरपंच रीतू सिंह की मनमानी चल रही है| इस संबंध में सरपंच से दूरभाष के द्वारा जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो बात करने से इंकार कर दिया गया है,

सचिव जाहिर खान से इस मामले में बात की गई तो बोले मेरा स्वस्थ खराब होने की बजाय से मै जानकारी देने में असमर्थ हूं|

इनका कहना है-
सीईओ हरीश केसरवानी से दूरभाष के द्वारा संपर्क किया गया सीईओ बोले हम अवकाश में है, हम इंजीनियर को प्रेषित करेंगे जांच करवाएंगे जांच के उपरांत कार्यवाही की जाएगी|
*लवकुशनगर ब्लॉक सीईओ हरीश केसरवानी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *