प्रयागराज मण्डल द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नॉन पीक दिनों पर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन
प्रयागराज मण्डल द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नॉन पीक दिनों पर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन
महाकुंभ -2025 में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज मण्डल द्वारा प्रयागराज जंक्शन से प. दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर एवं मानिकपुर स्टेशनों की दिशा के लिए नॉन पीक दिनों पर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा । विभिन्न दिशाओं में चलाई जाने वाली गाड़ियों का विवरण निम्नावत है:-
*प. दीन दयाल उपाध्याय की दिशा में*:
प्रयागराज जंक्शन से गया के लिए: 11:00 बजे
प्रयागराज जंक्शन से पटना जंक्शन के लिए: 14:00 बजे
प्रयागराज जंक्शन से प. दीन दयाल उपाध्याय के लिए: 19:30 बजे
*कानपुर की दिशा में*:
प्रयागराज जंक्शन से दादरी के लिए: 15:00 बजे
प्रयागराज जंक्शन से कानपुर सेंट्रल के लिए: 17:00 बजे
प्रयागराज जंक्शन से दादरी के लिए: 18:30 बजे
*मानिकपुर की दिशा में*:
प्रयागराज जंक्शन से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के लिए: 13:30 बजे
प्रयागराज जंक्शन से सतना के लिए: 17:00 बजे
*नोट: उपरोक्त गाड़ियों की सुविधा मुख्य स्नान दिवसों के एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक उपलब्ध नहीं रहेगी।*