February 5, 2025

मनरेगा श्रमिकों के नाम पर फर्जी तरीके से सरकारी धन के भुगतान कर वित्तीय घोटाले को लेकर सुर्खियों में बने जिम्मेदार

0

 

सिद्धार्थनगर। जिले के विकास खंड मिठवल के ग्राम पंचायत अयार में एक वर्क आईडी पर 59मनरेगा श्रमिकों के नाम पर फर्जी तरीके से सरकारी धन के भुगतान कर वित्तीय घोटाले को लेकर सुर्खियों में बने जिम्मेदार,

तकनीकी सहायक आखिर किस आधार पर एमबी रिपोर्ट क्राप फोटो पर मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति कराते हैं दर्ज,व फर्जी हाजिरी लगाकर 1 आईडी पर 59
मनरेगा श्रमिकों के नाम पर फर्जी भुगतान करने में लगे प्रधान/ ग्राम सचिव साहेबान,

प्रधान व सचिव मनरेगा श्रमिकों की फर्जी हाजिरी व भुगतान कर सरकारी धन के वित्तीय घोटाले बंदर बांट को लेकर सुर्खियों में।

दिखाती कहावत बीडीओ साहब पर सटीक बैठ रहा कि जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहेंका की तर्ज पर सूत्रों की मानें तो बीडिओ साहब को भी 9 से 11 प्रतिशत मनरेगा के कार्यों मे कमीशन पाने के चलते लीपापोती कर सम्बंधित का बचाव करना है लाजमी।

कमीशन देने में आनाकानी करने वाले ग्राम प्रधानों को कार्यवाही व जेल भेज देने की दी जाती है धमकियां ,

मामला विकासखंड मिठवल ब्लाक के ग्राम पंचायत अयार का जहां रंगीलाल के खेत के पास गढ्ढे खुदाई कार्य मे आनलाइन हाजिरी फोटो मे 20 श्रमिकों का और मास्टर 59श्रमिको का भरा जा रहा है।

लगभग 40श्रमिको का फर्जी भुगतान कराने मे लगे जिम्मेदार।

निष्पक्ष व बारीकी से हो विशेष ऐजेन्सियों व जिलाधिकारी के स्तर से जांच तो हो सकेगा खुलासा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *