महाकुंभ नगर : सनातन धर्म संस्कृति की दिव्य अभिव्यक्ति के महापर्व महाकुम्भ
प्रयागराज में अन्नपूर्णा मार्ग, सेक्टर – 18 में आज आध्यात्मिक मूल्यों के प्रस्फुटन, निर्बाध ज्ञान परम्परा के विकास, राष्ट्र अभ्युदय एवं समष्टि कल्याण हेतु समर्पित महाकुम्भ में साधु, सन्त-महन्त, महामण्डलेश्वरों के विराट एवं प्रमुख संगठन श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रमुख श्रीमत्परमहंस परिवाज्रकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मिनिष्ठ अनन्तश्री विभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज “पूज्य प्रभुश्री” के पावन सानिध्य में लगने वाले महाकुम्भ शिविर में “सनातन धर्म ध्वजा” का आरोहण इस्कॉन प्रमुख पूज्य स्वामी गौरांगदास प्रभु, पूजनीया स्वामी नैसर्गिका गिरि, मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत, अवनीश अवस्थी सलाहकार उत्तर प्रदेश सरकार, मृत्युंजय कुमार, सलाहकार उत्तर प्रदेश सरकार,शिशिर सिंह, सूचना डायरेक्टर उत्तर प्रदेश, महानिरीक्षक प्रेम गौतम, जिलाधिकारी रविन्द्र मंदर, प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सुभाष शर्मा, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।