रेलवे स्टेशन प्रयागराज पर गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर बालक के पिता को सुपुर्द किया गया
रेलवे स्टेशन प्रयागराज पर गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर बालक के पिता को सुपुर्द किया गया
रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी0, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज अरूण कुमार पाठक द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे, निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के फलस्वरुप प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय थाना जीआरपी प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.12.2024 को व0उ0नि0 राजवीर सिह यादव मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा रेलवे स्टेशन प्रयागराज पर चेकिंग व भ्रमण के दौरान आवेदक भारतेन्दु पटेरिया पुत्र बद्री प्रसाद पटेरिया निवासी ननौरा पोस्ट ननौरा थाना श्रीनगर जनपद महोबा के पुत्र सास्वत पटेरिया उम्र 10 वर्ष जो प्रयागराज स्टेशन पर समय 16.00 बजे गुम हो गये थे जिनको प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया पर तलाश किया गया तो रेलवे स्टेशन प्रयागराज बाड़ा नं0 01 पर समय 16.25 बजे मिले जिनको आवेदक भारतेन्दु पटेरिया उपरोक्त को बुलवाकर नियमानुसार सुपुर्द किया गया। आवेदक भारतेन्दु पटेरिया उपरोक्त द्वारा अपने बच्चे को मात्र 25 मिनट के अन्दर पुलिस द्वारा खोजकर सुपुर्द करने पर खुश होते हुए जीआरपी प्रयागराज की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस के उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा प्रशंसा की गयी ।
बरामद गुमशुदा का नाम पताः-
सास्वत पटेरिया उम्र करीब 10 वर्ष पुत्र भारतेन्दु पटेरिया निवासी ग्राम व पोस्ट ननौरा थाना श्रीनगर जनपद महोबा ।