November 22, 2024

दिल्ली में G20 समिट के बीच वाराणसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी,शाम तक नक्शा बदल जाएगा

0

दिल्ली में G20 समिट के बीच वाराणसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी,शाम तक नक्शा बदल जाएगा

वाराणसी।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस समय जी20 समिट चल रहा।जी20 में दुनिया भर के दिग्गज देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।इसी बीच दिल्ली से लगभग 850 किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने‌ की धमकी दी गई।एयरपोर्ट अधिकारी को अनजान नंबर से फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।धमकी देने वाले ने कहा कि शाम तक एयरपोर्ट का नक्शा बदल जाएगा।एयरपोर्ट को बम से उड़ाने‌ की धमकी मिलने के बाद आनन फानन में CISF ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की सघन चेकिंग शुरू कर दी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने धमकी वाले कॉल की सूचना संबंधित फूलपुर थाने को भी दी।इसके बाद पुलिस कॉल ट्रेस करते हुए भदोही पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।बता दें कि एयरपोर्ट अधिकारी को अज्ञात नंबर से फोन आया था और धमकी दी गई थी कि शाम तक एयरपोर्ट का नक्शा बदल जाएगा।धमकी देने वाले ने अपना नाम अशोक बताया था।बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा फोन शुक्रवार शाम को किया गया था। एयरपोर्ट अधिकारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और फिर पूरे एयरपोर्ट की CISF ने सघन जांच शुरू कर दी।स्थानीय पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद सर्विलांस की मदद से पता चला कि धमकी भरा फोन भदोही इलाके से किया गया था। पुलिस जगह को ट्रेस करते हुए भदोही पहुंची।लोकेशन खोजते हुए फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत भगवानपुर चौथार इलाके में पहुंच गए।इसके बाद सर्विलांस के जरिए पता चला कि फोन 25 वर्षीय अशोक प्रजापति के घर से किया गया था।पुलिस अशोक प्रजापति के खिलाफ IPC की धारा 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने बताया कि अशोक के परिवार वालों के मुताबिक अशोक का इलाज वाराणसी के मानसिक रोग विशेषज्ञ के यहां अप्रैल 2023 से चल रहा है। इलाज के दौरान भी अशोक ने अस्पताल से भागने की कोशिश की थी।अशोक के परिजनों से भी मामले की पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे