December 23, 2024

प्रधानमंत्री मोदी चार घंटे रहेंगे महाकुंभ नगर में, संबोधित करेंगे जनसभा

0

प्रधानमंत्री मोदी चार घंटे रहेंगे महाकुंभ नगर में, संबोधित करेंगे जनसभा


महाकुंभ 2025 का औपचारिक शुभारंभ करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लगभग चार घंटे संगम नगरी में रहेंगे। वह दोपहर में 11.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर शाम को 3.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
प्रधानमंत्री के तीर्थराज के दौरे का बुधवार देर शाम प्रोटोकाल पीएमओ से आ गया। जिला पुलिस-प्रशासन के साथ ही महाकुंभ मेला पुलिस-प्रशासन को यह प्रोटोकाल उत्तर प्रदेश से की ओर से भेजा गया। बमरौली एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री तीन हेलीकाप्टर की फ्लीट से अरैल स्थित डीपीएस मैदान पर बने हेलीपैड पर लगभग 11.50 बजे उतरेंगे। यहां से वह कार से अरैल वीवीआइपी घाट जाएंगे, जहां से निषादराज क्रूज से किला घाट पर 12.05 बजे पहुंच जाएंगे। फिर वह किला स्थित अक्षयवट और फिर सरस्वती कूप तथा वहां से हनुमान मंदिर जाएंगे।
यहां से प्रधानमंत्री संगम नोज लगभग 12.35 बजे पहुंचेंगे। वहां लगभग 30 मिनट तक त्रिवेणी पूजन करेंगे और फिर 20 मिनट संतों से संवाद करेंगे। इसके बाद 1.30 बजे वह जनसभा स्थल पहुंचेंगे। वहां नयनाभिराम महाकुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मंच पर जाएंगे। जहां लगभग सात हजार करोड़ रुपये की छह सौ परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *