December 23, 2024

17 दिसंबर को तोड़फोड़ के विरोध में हल्ला बोल नगर निगम के खिलाफ

0

17 दिसंबर को तोड़फोड़ के विरोध में हल्ला बोल नगर निगम के खिलाफ

प्रयागराज शहर में तोड़फोड़ के विरोध में फुटपाथ व्यापारी एकता समिति प्रयागराज के मुख्य संरक्षक श्री विजय गुप्ता के अध्यक्षता में स्थान सिविल लाइन में एक बैठक हुई

इस अवसर में विजय गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी के द्वारा पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न हो रहा है दुकानों का तोड़फोड़ हो रहा है
कोई सुनने वाला नहीं है
17 दिसंबर दिन मंगलवार को हल्ला बोलेंगे नगर निगम के खिलाफ घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे
रेडी पटरी के दुकानदार किसी तरह रोजगार करके अपने परिवार को पालन पोषण करते और प्रधानमंत्री निधि लोन लेकर रोजगार कर रहे हैं नगर निगम कर्मचारी दुकान को पलट और तो छोड़ कर रहे हम लोगों को दुकान क्यों नहीं दी जा रही है

महाकुंभ में करोड़ों लोग प्रयागराज आएंगे कितने लोग निर्धन होंगे ठेला से पटरी की दुकानदारों खरीदारी करें
गरीबों को मकान दे रही है रोजगार दे रही है
जो सैकड़ो दुकानों को पलट दिया यह उनका सामान उठा लेंगे

प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने कहा कि 7 दिसंबर को राजरूपपुर में अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने बर्तन के व्यापारी श्री शिवप्रसाद गुप्ता के दुकान से 15 लीटर पानी की दो स्टील क़ी टंकी उठा ले
सरेआम लूटमार नगर निगम के अधिकारी मचाए हुए हैं
नगर निगम एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा आए दिन पटरी दुकानदारों की दुकान उजाड़ दिया जाता हैं या तो 1000 ,2000 का चालान कर दिया जाता है अगर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जाएगा तो वह पीएम स्वा निधि का लोन कहां से भरेगा
नगर निगम के द्वारा वेंडिंग जोन की जमीन ने नाइट मार्केट रातों-रात बस दी जाती है
गरीबों की बेंडिंग जोन बनने में सालों साल लग जा रहे हैं

फुटपाथ व्यापारी एकता समिति महानगर अध्यक्ष विकास अग्रहरि एवं महामंत्री विमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि
जब तक इनकी व्यवस्था
नगर निगम द्वारा बसाने की प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से ना हो तब तक अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारो का चालान ना किया जाए

बैठक में सर्व श्री लीलावती पांडे गणेश गुप्ता पंकज गुप्ता हेमंत दादा चंद्रेश दुबे विकास जायसवाल विकास अग्रहरि अनिल रावत संदीप जायसवाल शिवपति देवी आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे ।

ख़बरजगत के लिये विनोद कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *