September 17, 2025

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में अंधविश्वास खत्म करना जरूरी -प्रोफेसर शुभा

0

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में अंधविश्वास खत्म करना जरूरी -प्रोफेसर शुभा

प्रयागराज। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश प्रदेश के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब प्रयागराज द्वारा आरपी रस्तोगी इंटरमीडिएट कॉलेज मलाकहरहर प्रयागराज में अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती सुभा श्रीवास्तव प्राचार्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय पीजी कॉलेज प्रयागराज तथा सहजिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज अजय प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने बताया की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की इस युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग हो रहे हैं ऐसे समय में समझ में अंधविश्वास का होना चिंताजनक हैl सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय प्रताप सिंह ने कहां की जिला विज्ञान क्लब द्वारा जनपद के छात्र-छात्राओं मेविज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न की जा रही है ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की ओर प्रेरित होंगे ।
डॉ प्रमोद मिश्रा द्वारा अंधविश्वास जैसे केवल दो फूल से बड़ी माला तैयार करना, हाथ लहराकर सोने की चेन बनाना ,अग्नि प्रज्वलित करना रस्सी को काटकर जोड़ना आदि प्रयोगो के पीछे छुपे वैज्ञानिक तथ्यों को छात्र-छात्राओं को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई संगीत शिक्षिका श्रीमती प्रियंका के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
स्लोगन में सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शालिनी राय को प्रथम स्थान आईकेएम इंटर कॉलेज अनापुर की तृप्ति मिश्रा को द्वितीय स्थान तथा जगत तरंग गर्ल्स इंटर कॉलेज की छवि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में जगत तारंग गर्ल्स इंटर कॉलेज की पूनम प्रधान को प्रथम स्थान आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज की साक्षी सोनी को द्वितीय स्थान तथा जिला पंचायत इंटर कॉलेज उग्रसेनपुर के पियूष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ विजेता छात्र-छात्राओं को जिला विज्ञान क्लब की ओर से पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया समन्वयक जिला विज्ञान क्लब प्रयागराज तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ लाल जी यादव द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजेश तिवारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे