नगर निगम, प्रयागराज द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया
प्रयागराज शनिवार को पानी टंकी से लेकर हाईकोर्ट महाधिवक्ता भवन से होते हुए गेट नं0-05 द्वारा अम्बेडकर चौराहा से लेकर हनुमान मन्दिर होते हुए हाईकोर्ट के आस-पास के गेट नं0-03 न्यायमूर्ति चौराहा से दाहिने मुडकर इलाहाबाद बैंक के आस-पास की सभी दुकाने हटवा दी गयी तथा नगर निगम द्वारा भी नैनी क्षेत्र में एफ०सी०आई० रोड पर जयसवाल नगर में नाली नहीं बनाने दी जा रही थी। प्रभारी प्रवर्तन दल के सहयोग से अवर अभियन्ता द्वारा नाली बनवाई गयी, इसी के क्रम में प्रभारी प्रवर्तन दल द्वारा राजरूपपुर में अतिक्रमण हटवाया गया एवं झूसी में आवास विकास कालोनी में अतिक्रमण हटाया गया तथा नगर निगम, प्रयागराज द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा अतिक्रमण से पहले व अतिक्रमण के हटाने के बाद की फोटोग्राफी करायी गयी एवं दोनों तरफ की पटरियों साफ करायी, अतिक्रमण हटाने में थाना सिविल लाइन्स, झेंसी, धूमनगंज प्रयागराज का सहयोग लिया गया। तथा इस सम्बन्ध में सभी थाने को अवगत करा दिया गया है कि शासनादेशानुसार उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न हो इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित थाने की है।