महाकुंभ 2025 के लिए ई-रिक्शा पर कलर कोडिंग और स्टीकर अनिवार्य
प्रयागराज। महाकुंभ मेला 2025 के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में ई-रिक्शा के लिए कलर कोडिंग और स्टीकर वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने सभी ई-रिक्शा मालिकों और चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अपने वाहन का पंजीकरण करवाएं।
इसके लिए बैटरी स्मार्ट संस्थान को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संस्थान द्वारा जिले में कुल 45 संपर्क केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां ई-रिक्शा मालिकों को स्टीकर और रंग कोड प्रदान किए जाएंगे। वाहन मालिकों को अपने वाहन का वैध प्रपत्र प्रस्तुत करना होगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महाकुंभ के दौरान केवल उन्हीं ई-रिक्शा को शहर और मेला क्षेत्र में संचालन की अनुमति दी जाएगी, जिनका पंजीकरण और दस्तावेज 28 नवंबर 2024 तक वैध हैं। जिन ई-रिक्शा के दस्तावेज वैध नहीं हैं या अनधिकृत रूप से संचालन कर रहे हैं, उन्हें शहर और मेला क्षेत्र से बाहर संचालन करना होगा।
ई-रिक्शा मालिक और चालक बैटरी स्मार्ट संस्थान से नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
मोबाइल नंबर: 7007636372, 8700758248, 9992685538