July 7, 2025

17 वर्षों बाद हत्या के तीन दोषियों को दस दस वर्ष की सजा

0

17 वर्षों बाद हत्या के तीन दोषियों को दस दस वर्ष की सजा

सगरा मूरतगंज गांव में बसंत लाल की 09 मई 2007 को दिन दहाड़े लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गयी थी

*कौशांबी* तत्कालीन कोखराज थाना क्षेत्र के सगरा मूरतगंज गांव में बसंत लाल की 09 मई 2007 को दिन दहाड़े लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गयी थी मृतक के बेटे जय सिंह ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था मुकदमे की सुनवाई के दौरान एक अभियुक्त सुरेश की मौत हो गई है 20 नवंबर को अदालत ने तीन आरोपियों को हत्या का दोषी पाया और उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था 22 नवंबर को मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत ने हत्या के दोषी कथित डॉक्टर बलवंत सिंह यादव निवासी मूरतगंज राम सुरेमन और जगत नारायण निवासी सगरा वर्तमान थाना संदीपनघाट को हत्या का दोषी पाते हुए अदालत ने 10 –10 वर्ष के कठोर कारावास की तीनो दोषियों को सजा सुनाई है और हत्या के दोषियों पर पांच 5000 का अर्थ दंड अदालत ने लगाया है हत्या के तीनों दोषियों को अदालत ने जेल भेज दिया है मृतक के बेटे जयसिंह की लंबी लड़ाई के बाद हत्या के दोषियों को अदालत से दंड मिला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *