November 22, 2024

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मी की तस्वीर शेयर करते हुए कसा तंज,कहा-ऐसे हालातों में पत्थर दे दिए हिफाजत करने वालों के हाथों में

0

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मी की तस्वीर शेयर करते हुए कसा तंज,कहा-ऐसे हालातों में पत्थर दे दिए हिफाजत करने वालों के हाथों में

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हो गया,लेकिन उपचुनाव के बाद उतर प्रदेश का सियासी पारा हाई है।पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर विधानसभा उपचुनाव हेराफेरी के जरिए जीतने के लिए प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक पुलिसकर्मी की तस्वीर शेयर कर तंज भी कसा है।अखिलेश यादव ने जो तस्वीर शेयर की है उस तस्वीर में पुलिसकर्मी हाथ में एक पत्थर लिए हुए दिखाई दे रहा है।इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे हालातों में पत्थर दे दिये हिफाजत करने वालों के हाथों में देश कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी,मीरापुर और सीसामऊ में चुनाव रद्द करवाकर दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की है।सपा की तरफ से कहा गया है कि वोटिंग के दौरान सारी मर्यादाएं ताक पर रखी गईं हैं।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ सीट पर फिर से चुनाव करवाए जाने की मांग की है।रामगोपाल यादव ने कहा कि यह उपचुनाव समाजवादी और पुलिस प्रशासन-अधिकारियों के बीच का चुनाव था।इस उपचुनाव में प्रशासन ने नंगा नाच किया है, उपचुनाव में सारी मर्यादाएं ताक पर रखी गई हैं।फिर ये चुनाव करवाए गए हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी की मांग है कि तीनों सीटों पर चुनाव रद्द किए जाए और इन सीटों पर फिर से चुनाव करवाए जाएं।

बता दें कि 20 नवंबर को यूपी की जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ,इसमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट शामिल है। 23 नवंबर को परिणाम आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे