जगदीश, ट्रैक मेन्टेनर, कोसीकलां/आगरा मण्डल बने माह अक्टूबर, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
महाप्रबन्धक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने 06 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार
जगदीश, ट्रैक मेन्टेनर, कोसीकलां/आगरा मण्डल बने माह अक्टूबर, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
महाप्रबंधक को सौंपा गया नेशनल लर्निंग वीक के तहत सम्पूर्ण भारत के केन्द्रीय कार्यालयों एवं राज्यों के कार्यालय में उत्तर मध्य रेलवे को प्राप्त प्रथम स्थान का प्रशस्ति पत्र
प्रयागराज।आज दिनांक 19.11.2024 को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अक्टूबर माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, उपेन्द्र चन्द्र जोशी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, जे.सी.एस.बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 6 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर उतर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने National Learning week के तहत दिनांक 19.10.2024 से दिनांक 27.10.2024 तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत के केन्द्रीय कार्यालयों एवं राज्यों के कार्यालय में उत्तर मध्य रेलवे को मिले प्रथम स्थान के प्रशस्ति पत्र को महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी प्रस्तुत किया। ज्ञात हो कि दिनांक 14.11.2024 को नई दिल्ली स्थिति विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में भारत सरकार की तरफ से कार्मिक पेंशन एवं लोक शिकायत राज्य मन्त्री जितेन्द्र सिंह के द्वारा उत्तर मध्य रेलवे को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी को एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
बैठक में पुरस्कृत कर्मचारियों में गौरव कुमार, स्टेशन मास्टर, सक्तेशगढ़, प्रयागराज मण्डल, करण कुमार, ट्रेन मैनेजर, न्यू कानपुर/प्रयागराज मण्डल, मंजीत कुमार पाण्डेय, स्टेशन मास्टर, विन्ध्याचल/प्रयागराज मण्डल, संजय कुमार, ट्रैकमैन, चित्रकूट धाम कर्वी/झांसी मण्डल, धनन्जय कुमार, ट्रैक मेन्टेनर, आगरा फोर्ट/आगरा मण्डल, जगदीश, ट्रैक मेन्टेनर, कोसी कलां/आगरा मण्डल शामिल हैं। जगदीश, ट्रैक मेन्टेनर, कोसीकलां/आगरा मण्डल को अक्टूबर माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी” के के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जगदीश ने समपार सं. 550 पर 15:45 पर गाड़ी सं. MDCC पास होते समय देखा कि पहिये से बहुत तेज आवाज आ रही थी एवं धुंआ निकल रहा था। तत्काल इन्होंने स्टेशन मास्टर को सूचना दी एवं ट्रेन को कोसीकलां होम सिगनल पर रूकवा कर जांच की गयी जिसमें इंजन से तीसरे नंबर के वैगन में flat tyre पाया गया। वैगन को अझई स्टेशन पर डिटैच किया गया। इस प्रकार इनकी सजगता से कार्य करने के कारण एक संभावित दुर्घटना को बचाया जा सका।