महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया नैनी एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों का निरीक्षण
महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया नैनी एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों का निरीक्षण
प्रयागराज। आज दिनांक 19 नवंबर, 2024 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे,उपेंद्र चन्द्र जोशी ने महाकुंभ -2025 के दृष्टिगत नैनी एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं एवं विकास कार्यों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया । निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी; अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य, संजय सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उनके साथ थे।
महाप्रबंध ने निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम नैनी स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान नैनी जंक्शन पर बने यात्री आश्रय में उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया । यात्री आश्रय में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, टिकट, खानपान सेवाओं इत्यादि को देखा तत्पश्चात नैनी स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया ।
महाप्रबंधक ने निरीक्षण के अगले क्रम में प्रयागराज छिवकी स्टेशन का निरीक्षण किया गया । प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया एवं स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, चल रहे कार्यों से रेल यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, कार्य की उच्चतम गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए | निरीक्षण के दौरान महाप्रबंध ने कार्य को गुणवत्ता के साथ कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए ।