जूनियर वर्ग में जीआईसी मटौंध की स्वाति सोनी व मोनिका प्रजापति को सांत्वना पुरस्कार
जूनियर वर्ग में जीआईसी मटौंध की स्वाति सोनी व मोनिका प्रजापति को सांत्वना पुरस्कार
बांदा। आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के माॅडल प्रस्तुत कर मेधा दिखाई। सीनियर वर्ग में आश्रम पद्धति विद्यालय व जूनियर वर्ग में आर्यकन्या को प्रथम स्थान मिला।
विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्रों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। सीनियर वर्ग में राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज हरदौली के संदीप कुमार एवं आशीष कुमार को प्रथम पुरस्कार मिला। हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा के अमर सिंह को द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज कालिंजर के अर्जुन वर्मा तथा शिवांश को तृतीय पुरस्कार दिया गया। डीएवी इंटर कॉलेज बांदा के फरहान एवं कुनाल, आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा के चंद्र किशोर एवं अंकुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बांदा की खुशी वर्मा, गांधी राजकीय इंटर कॉलेज ओरन के सत्यम द्विवेदी व इच्छाराम तथा सत्यनारायण इंटर कॉलेज तिंदवारी के आभाष व अनिल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
जूनियर वर्ग में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की कशिश श्रीवास्तव एवं खुशबू पाल को प्रथम पुरस्कार मिला। राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज हरदौली के ओम दीक्षित एवं हिमांशु को द्वितीय पुरस्कार तथा परमहंस श्री रणछोड़दास इंटर कॉलेज खप्टिहाकला के अंकुर भारती को तृतीय पुरस्कार मिला। राजकीय हाईस्कूल गुगौली के इसराइल एवं रिजवान, जनता इंटर कॉलेज खुरहंड के अंकित कुमार विश्वकर्मा, जीआईसी लोहरा के सबल प्रताप सिंह, आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के छात्र शिव धुरिया व नवीन कुमार गुप्ता तथा जीआईसी मटौंध की स्वाति सोनी व मोनिका प्रजापति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
डीआईओएस विजय पाल सिंह तथा प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। निर्णायक मंडल में राजकीय महिला महाविद्यालय से डॉ.जितेंद्र कुमार एवं डॉ..माया वर्मा तथा पंडित जेएन पीजी कॉलेज के डॉ.विजय कुमार यादव, कुंदन सिंह, सलमान करीम तथा एसएन त्रिपाठी शामिल रहे। नोडल सचिंद्र गुप्ता तथा सह नोडल विपिन अवस्थी तथा विपिन दीक्षित, कमलेश कुमार, रवि शंकर पाल, एकता पटेल तथा अनुज शुक्ला आदि रहे। संचालन जिला समन्वयक विमल कुमार त्रिपाठी ने किया।